
LOVE SHAYARI
love shayari in hindi(love status)लव शायरी हिन्दी में
राजस्थान के पर्यटन स्थल
हरिद्वार में घूमने की जगह
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
Love Sms, and Love Status in Hindi
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए.!
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये..!!
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए.!
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये..!!
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी.!
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी..!!
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी.!
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी..!!
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।
तमाम शहर से मैं जंग जीत सकता हूं
मगर मैं तुमसे बिछड़ते ही हार जाऊंगा .
मगर मैं तुमसे बिछड़ते ही हार जाऊंगा .
Love message wallpaper, and Love Status Hindi Mai

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं.!
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं..!!
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं..!!
कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं.!
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे..!!
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे..!!
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए.!
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए..!!
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए.!
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए..!!
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है.!
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.!!
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है.!
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.!!
Love wallpaper, and Love message hindi

तू चाँद मैं सितारा हु इस जहा में एक आशिया हमारा भी है .!
लोग तुझे दूर से भी क्यों देखे,तुम्हे देखने का हक सिर्फ हमारा ही है..!!
लोग तुझे दूर से भी क्यों देखे,तुम्हे देखने का हक सिर्फ हमारा ही है..!!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता.!
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता .!
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता.!
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता .!
पहली मोहब्बत
थी और ये जान न सके,
ये प्यार
क्या होता है हम पहचान न सके.!
हमने उन्हें दिल
में बसाया है इस कदर,
दिल
से निकालना चाहा तो निकाल न सके.!!
ये प्यार
हमने उन्हें दिल
दिल
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए.!
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए..!!
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए.!
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए..!!
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है.!
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है..!!
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है.!
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है..!!
0 Comments: